Site icon Hindi Dynamite News

Badrinath Dham: जानिए कब खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 12 मई को सुबह छह बजे खोले जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Badrinath Dham: जानिए कब खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

देहरादून: उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 12 मई को सुबह छह बजे खोले जाएंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि परंपरा को ध्यान में रखते हुए, बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर पैलेस में एक धार्मिक समारोह के बाद मंदिर के कपाट खोलने की तारीख और समय की घोषणा की गई।

अजय ने कहा कि समारोह में टिहरी के पूर्व शाही परिवार के सदस्य उपस्थित थे जिनमें टिहरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, उनके पति मनुजेंद्र शाह और उनकी बेटी श्रीजा शाह शामिल थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का हिमनदों की निगरानी के लिए समिति गठित करने का निर्णय

मंदिर के उद्घाटन से जुड़े अनुष्ठानों में टिहरी शाही परिवार एक अभिन्न हिस्सा है। यह मंदिर हर साल सर्दियों के दौरान बंद रहता है क्योंकि यह बर्फ से ढक जाता है।

यह मंदिर 10,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 7 PCS का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

अजय ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख के ऐलान के साथ ही इस साल की यात्रा की तैयारियां जल्द शुरू की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में, चार धाम यात्रा ने पिछले दो वर्षों में भक्तों की संख्या के मामले में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

अजय ने कहा कि मंदिर समिति अपने आगामी बजट में यात्री सुविधाओं के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करेगी ताकि इस वर्ष और भी अधिक संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्रा के लिए आएं।

Exit mobile version