आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के पास पकड़ा गया तेंदुआ, इलाके में दहशत खत्म

आजमगढ़ में कई दिनों से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के पास आतंक मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2024, 1:54 PM IST

आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ में विगत 2 सप्ताह से तेंदुआ ने आतंक मचाया हुआ था। ऐसे में सड़क से आने जाने वाले लोग काफी डरे सहमे थे।आखिर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के बगल से गुजरने वाले लोग तेंदुआ के डर के मारे बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते थे। इसके साथ ही शाम होते ही सभी लोगों अपने घरों के दरवाजे बंद कर देते थे। हालांकि इन दिनों तेंदुआ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: बहराइच में बहादुरी की नई मिशाल, जानिए पिता ने मासूम बच्चे को तेंदुए के जबड़े से कैसे निकाला 

क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि विगत 15 दिनों से तेंदुआ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कभी इधर कभी उधर दिखता था। वन विभाग  लगातार इसकी ट्रैकिंग कर रहा था। तीन दिनों से यह तेंदुआ पाइपलाइन से जाल काट कर भागा था और लगातार हम लोग इसको पिंजरे में बंद करने का प्रयास कर रहे थे, आखिरकार यह सफलता मिल गई है।

वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने  इन दिनों किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। ऐसे में जिस तरह से आज इसे पिंजरे में बंद किया गया है। अब इलाके के लोग चैन से सो सकेगी। जिले में लगातार तेंदुए को लेकर दहशत बनी हुई थी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी के सहयोग से यह सफलता मिल सकी है। 

यह भी पढ़ें: शिकारियों के फंदे में फंसा खूंखार तेंदुआ, घंटो जद्दोजहद के बाद आया पकड़ में 

मेंटिनेस मैनेजर संजय चंदेल ने बताया कि तेंदुए के स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर इसे जंगल में छोड़ा जायेगा।

Published : 
  • 21 February 2024, 1:54 PM IST