आजमगढ़: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान की हत्या, पुलिस ने किया ये खुलासा

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान (60) की अज्ञात बदमाशो ने रविवार की रात सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 September 2024, 12:18 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: (Azamgarh) जिले के अहरौला थाना (Ahraula Police Station) क्षेत्र के आलमपुर गांव (Alampur Village) के पूर्व प्रधान (Former Pradhan) श्रीराम चौहान की अज्ञात बदमाशो (Criminals) ने रविवार की रात सोते समय गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।

सोये रहे परिजन, ग्रामीणों ने सुनी गोली की आवाज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राम चौहान रोज की तरह भोजन करके अपने बरामदे में सो गए थे इसी बीच देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को सुबह उठे तो भयावह मंजर देख उनके होश उड़ गये पूर्व प्रधान लहू लुहान पड़े थे। देखते ही देखते घर में कोहराम मच गया धीरे-धीरे पूरे गांव के लोग भी इक्कठा हो गया। वहीं गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रात में उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी लेकिन हैरानी की बात ये हैं परिजनो चैन की नींद सोये रहे।

मौके पर मौजूद ग्रामीण

पुलिस ने किया ये खुलासा 

वंही आजमगढ़ ए़डिशनल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने घटना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया एसपी ने बताया गांव के वर्तमान प्रघान और मृतक पूर्व प्रधान की एक-दूसरे के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी और दोनो की तरफ से एक दूसरे पर कई मुकदमे दर्ज कराये गये थे। 

फिलहाल पुलिस की तरफ से गांव के वर्तमान प्रधान की पर हत्या का शक जताया गया हैं। लेकिन पूरा खुलासा पूरी जांच के बाद ही हो पायेगा। 

Published : 
  • 30 September 2024, 12:18 PM IST