Auraiya Murder Case: औरैया में मेरठ जैसा हत्याकांड! पत्नी की खौफनाक हरकत से दहल जाएगा दिल; जानें कत्ल की कहानी

मेरठ के बाद औरैया में भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पूरा मामला जान आपका दिल दहल जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 12:36 PM IST

औरैया: मेरठ के बाद औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र में एक खौ़फनाक वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। यह मामला उस वक्त समाने आया, जब मृतक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पूरी साजिश रची थी और सिर्फ शादी के 15 दिन बाद ही उसने पति की हत्या करवाने का फैसला लिया।

मैनपुरी के व्यापारी दिलीप कुमार (24) ने 5 मार्च को फफूंद की रहने वाली प्रगति से शादी की थी। शादी के 15 दिन बाद यानी 19 मार्च को दिलीप को गोली मार दी गई। दो दिन बाद उनकी मौत हो गई।

भाई की तहरीर पर मामला दर्ज

मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि घर वालों की मर्ज़ी के चलते मजबूर होकर प्रगति ने शादी की थी। हालांकि, वह अपने पति के साथ खुश नहीं थी और शादी के बाद अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। पत्नी ने अपने प्रेमी को एक लाख रुपए देकर पति की हत्या की साजिश रची थी।

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

घटना के बाद मृतक के शव को खेत में पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान सभी पहलुओं पर गौर किया और धीरे-धीरे इस हत्याकांड के रहस्यों से पर्दा उठाने में सफलता पाई। इस मामले में पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या की

मेरठ में एक महिला ने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। महिला मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने चाकू घोंपकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसे सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया। दोनों ने मामले में अपनी भूमिका कबूल कर ली है और फिलहाल जेल में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों को नशे की लत है, जिसके चलते उन्हें जरूरी इलाज दिया जा रहा है।

Published : 
  • 25 March 2025, 12:36 PM IST