बिहार में न्यायिक अधिकारियों पर हमला करना पड़ा महंगा, दो आरोपियो के खिलाफ लिया गया ये एक्शन

बिहार के रोहतास जिले में रोडरेज के एक मामले में दो न्यायिक अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 March 2023, 12:44 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के रोहतास जिले में रोडरेज के एक मामले में दो न्यायिक अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रिजवान के अनुसार, जिला मुख्यालय सासाराम में दीवानी अदालत में तैनात अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामचंद्र प्रसाद ने मामला दर्ज कराया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह देवेश कुमार के साथ अपने निजी वाहन में यात्रा कर रहे थे, जो उसी अदालत में एसीजेएम भी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक मोटरसाइकिल ने कार को उस समय टक्कर मार दी जब वह खड़ी थी। जब न्यायिक अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को फटकार लगाई, तो उन्होंने सड़क के किनारे से बांस के डंडे उठाए और उन पर हमला कर दिया।

रिजवान के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका बटुआ भी चुरा लिया, जिसमें 7,000 रुपये नकद थे।

इसके बाद प्रसाद ने एक लिखित शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस ने दो कथित हमलावरों राजाराम सिंह और शांतनु को गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।

Published : 
  • 16 March 2023, 12:44 PM IST

Related News

No related posts found.