Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: भ्रष्टाचार चरम पर, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया DEO ऑफिस का क्लर्क

पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़े गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: भ्रष्टाचार चरम पर, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया DEO ऑफिस का क्लर्क

पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एक क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है। वह रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हड़कंप मच गया।

कैसे पकड़ा गया..

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, क्लर्क निगरानी से उसे छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। टीम उसे अपने कार्यालय ले आई है। क्लर्क से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार क्लर्क गुजय कुमार एक छोटे से काम के लिए रवि कुमार से 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। 

रवि रिश्वत देने में असमर्थ था। इसलिए उसने निगरानी में न्याय की गुहार लगाई। उसकी लिखित शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने मामले की जांच की। जांच में मामला सत्य पाया गया। निगरानी की टीम ने गुजय को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। 

Exit mobile version