Site icon Hindi Dynamite News

उधार के एक लाख रुपए मांगना पड़ा महंगा, दोस्तों ने मार डाला

उधारी वसूलने पर दोस्तों खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। पूरा मामला जानने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उधार के एक लाख रुपए मांगना पड़ा महंगा, दोस्तों ने मार डाला

बाराबंकी: उधार के रुपए मांगने गए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक हरजिंदर सिंह (22) तीन दिन से लापता था, जिसका शव लखनऊ में गोमती नदी के घाट से मिला। जांच में पता चला कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव छिपाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के खंडेहरी गांव निवासी हरजिंदर सिंह 16 मार्च की शाम अपने दोस्तों अमन यादव, अर्पित यादव और सौरभ यादव को उधार दिए एक लाख रुपए वापस मांगने निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद मिला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और 18 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसएचओ जगदीश प्रसाद शुक्ला के मुताबिक जांच के दौरान हरजिंदर की मोबाइल लोकेशन लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर के पास मिली। पुलिस ने शक के आधार पर माश रावत और शोभित नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने हरजिंदर की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया है। इसके बाद मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने लखनऊ माल पुलिस की मदद से मंझौवा गांव में गोमती नदी के घाट से हरजिंदर का शव बरामद किया। गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घर में कोहराम मचा है, सभी बेहोश हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version