Site icon Hindi Dynamite News

Arvind Kejriwal: केजरीवाल के घर के बाहर जबरदस्त हंगामा, जानिये ACB टीम के पहुंचने पर क्यों मचा बवाल?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के पहुंचने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Arvind Kejriwal: केजरीवाल के घर के बाहर जबरदस्त हंगामा, जानिये ACB टीम के पहुंचने पर क्यों मचा बवाल?

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजे से ठीक एक दिन पहले दिल्ली की राजनीति अचानक गरमा गई है। मतगणना से ठीक एक दिन पहले भ्रष्टाचार निरोधक टीम (एसीबी) पूर्व सीएम के घर पर जा धमकी। एबीसी टीम के पहुंचने से केजरीवाल के घर पर जबरदस्त हंगामा हुआ।

केजरीवाल के समर्थक और आम आदमी पार्टी के वकील बिना नोटिस केजरीवाल के घर पहुंचने वाली एसीबी टीम का विरोध कर रही है, जिस कारण वहां हंगामे की स्थिति हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एलजी वीके सक्सेना के जांच के आदेश से जुड़े मामले में एटी करप्शन टीम (एसीबी) केजरीवाल के घर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह ने कल ही भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने का आरोप लगाया। एलजी ने इन्हीं आरोपों में जांच के आदेश दिये है, जिस पर एसीबी केजरीवाल के घर पहुंची है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को अपने एक्स पोस्ट में आप विधायकों को 15 करोड़ ऑफर दिए जाने और पार्टी छोड़ने के लिए दबाव बनाने का दावा किया था। केजरीवल ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। 

केजरीवाल के 15 करोड़ वाले बयान पर एलजी वीके सक्सेना ने मामवे की जांच के आदेश दिये, जिसके बाद एसीबी इसी मामले में पूछताछ को लेकर केजरीवाल के घर पहुंची।

एसीबी ने पूछा है कि क्या वो पोस्ट अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए थे या नहीं?

एसीबी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवल से उन 16 विधायकों की जानकारी भी मांगी है, जिन्हें रिश्वत के ऑफर वाले फोन कॉल्स आए थे।

Exit mobile version