कानपुर: जिले के घाटमपुर इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई 26 लोगों की मौत के बाद एक और सड़क हादसे की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। रविवार की भोर में चकेरी फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है।
यह भी पढ़ें: कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा, 26 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक परिवार व अन्य लोग लोडर (छोटा हाथी) से विंध्याचल मुंडन कराने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। टायर बदलने के समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर पर टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ।