Site icon Hindi Dynamite News

Fire in Delhi: दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में फिर भीषण आग, तीन लोगों की जलकर मौत

राजधानी दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में भीषण आग की घटना का एक और मामला सामने आया है। आग में जलकर तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज कि रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire in Delhi: दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में फिर भीषण आग, तीन लोगों की जलकर मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी। यहां तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना 11 मार्च की रात लगभग 2:42 बजे घटी, जब आनंद विहार स्थित झुग्गी-बस्तियों में आग लग गई। आग लगने के कारण तीन व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी लोग आईजीएल (इंडियन गैस लिमिटेड) कंपनी में ठेके पर काम कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

डाइनामइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिन झुग्गियों में आग लगी, वे डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। इनकी स्थिति अस्थाई थी, क्योंकि आईजीएल कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था और इसके चलते इन लोगों ने अस्थाई टेंटों में रहना शुरू किया था। आग लगने के कारण एक गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे स्थिति और भी विकट हो गई।

मृतकों की पहचान जागे सिंह, श्याम सिंह और कांता प्रसाद के रूप में हुई है। श्याम सिंह और कांता प्रसाद सगे भाई थे। आग के समय श्याम सिंह ने टेंट का ताला खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। हालांकि, एक अन्य व्यक्ति नितिन सिंह ने टेंट से भागने में सफलता पाई और उसकी जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नितिन सिंह के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। 

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का दौरा किया।

मौके पर फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम भी पहुंची और आग को बुझाया।

घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version