अमेठी: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, 4 घायल

अमेठी में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गये। 1 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Updated : 1 June 2018, 5:06 PM IST
google-preferred

अमेठी: मोहनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेतरा बुजुर्ग गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गये। इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

यह भी पढ़ें: अमेठी: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर ने बाइक सवार की मौत, चालक फरार

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। कहा जा रहा है कि राम मनोहर जो ग्राम निजाम पाकर कोतवाली का रहने वाले था वो बाइक से ससुराल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे हैं मुकीम, ग्राम मटेरवा का चेतरा बुजुर्ग के पास आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। वहीं पशुओं को चरा रही प्रीति व संगीता भी टक्कर की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें: अमेठी: यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिये कार्यशाला का आयोजन

आनन-फानन में राहगीरों की सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने घायलों को सीएचसी तिलोई पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राम मनोहर गौतम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम सुनवाई शुरू कर दी है। 

Published : 
  • 1 June 2018, 5:06 PM IST

Related News

No related posts found.