Site icon Hindi Dynamite News

ऑनर किलिंग: क्रूर बाप बना कातिल, प्रेम प्रसंग में इस तरह कर डाली बेटी की हत्या

उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी बेटी को उसके बाप ने ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है। पढिये, पूरा घटनाक्रम..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऑनर किलिंग: क्रूर बाप बना कातिल, प्रेम प्रसंग में इस तरह कर डाली बेटी की हत्या

अमेठी: प्रेमी के संग सात फेरे लेने की जिद पर अड़ी बेटी को एक निर्दयी पिता ने मौत के घाट उतार दियाl  यह दिल दहला देने वाली घटना कोतवाली मोहनगंज के अंतर्गत ग्राम पुरे बसावन दास मजरे तिलोई में घटित हुईl  क्रोधित पिता ने बेटी के पीठ और पेट पर छह बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईl 

गांव के लोगों का कहना है कि मृतका रितू का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़के सुधीर गौतम के साथ चल रहा था और वह उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन लड़की के पिता रामचंद्र को यह बात मंजूर न थी। बेटी को समझाने के बाद भी रितू उसी लड़के से शादी की जिद कर रही थी। बेटी की जिद से गुस्साए पिता ने मंगलवार को रितू को चाकुओं से गोदकर मार डालाl

बता दें कि मृतका रितू (18) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और उसकी मां की मौत 15 वर्ष पहले हो चुकी थी। पिता और बाबा ने उसका पालन पोषण किया था। लेकिन क्रूर बाप ने अपने हाथों से ही अपनी पुत्री की निर्मम हत्या कर दीl  जिससे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ हैl लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

मोहनगंज के थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मंगलवार को रामचंद्र ने अपनी बेटी रितू की धारदार हथियार से हत्या की और घटना को अंजाम देने के बाद खुद थाने में आकर जुर्म कुबूल किया। साथ ही दोषी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दियाl 

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि आरोपी पिता राम चन्द्र ने खुद को सरेंडर कर दिया हैl शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, रिपोर्ट आने व जांच के बाद तर्कसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।   

Exit mobile version