अंबेडकरनगर: यूपी के अम्बेडकरनगर में मंगलवार को दो बाइक सवार चार बदामशों ने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में दिनदहाड़े डाका डाला। मात्र 3 मिनट में बदमाश 20 लाख रुपये की डकैती डालकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
अंबेडकरनगर के कोतवाली टाण्डा के छज्जापुर मोहल्ले की है। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक पर सवार चार बदमाश असलहों से लैसकर फिल्मी स्टाइल में बैंक में घुसे। उनमें से दो बदमाश गेट पर खड़े होग गए और फायरिंग करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शी गार्ड अखिलेश तिवारी ने बताया कि दोपहर 12.40 को दो बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश बैंक में फायरिंग करते हुए घुस गए। रोकने की कोशिश करने पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बंदूक की नोंक पर बैंक कर्मचारी को बंधक बनकर 20 लाख रुपये कैश लूट लिए। वारदात के बाद पूरे बैंक परिसर में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर आननफानन में डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र कई थाने के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी को लुटेरों को पकड़ने का निर्देश दिया। एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि चारों लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।