Site icon Hindi Dynamite News

वियतनाम के राजदूत ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी तथा कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वियतनाम के राजदूत ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

तिरुवनंतपुरम: वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी तथा कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक मंगलवार को विजयन के आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ में हुई, जिसमें यह फैसला किया गया।

विजयन ने एक ट्वीट में कहा कि सीधी उड़ान सेवा से केरल और वियतनाम के बीच संबंध मजबूत होंगे तथा राज्य में पर्यटन व विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई के साथ सार्थक बातचीत की। उन्होंने हो ची मिन्ह सिटी और कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया है। इससे केरल और वियतनाम के बीच संबंध मजबूत होंगे, राज्य के पर्यटन तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस कदम से केरल में पर्यटन, वित्त, व्यापार आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों को भी फायदा होगा।

Exit mobile version