Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: आईजी जयपुर का बड़ा एक्शन, 38 पुलिसकर्मियों समेत पूरा थाना लाइन हाजिर, जानिये ये बड़ा मामला

राजस्थान में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जयपुर रेंज उमेश चंद दत्ता ने थाना प्रभारी सहित 38 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया जबकि चार पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: आईजी जयपुर का बड़ा एक्शन, 38 पुलिसकर्मियों समेत पूरा थाना लाइन हाजिर, जानिये ये बड़ा मामला

अलवर: राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में स्थित रूंध गिदावडा के जंगलों में खुलेआम हो रही गोकशी (Cow slaughter) के मामले में पुलिस (Police)महानिरीक्षक (आईजी) जयपुर (Jaipur) रेंज उमेश चंद दत्ता ने थाना प्रभारी सहित 38 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया जबकि चार पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस संपूर्ण मामले की जांच जिले से बाहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंप गई है। दो दिन पहले इस इलाके में बड़े पैमाने पर वह गोकशी और गोमांस बेचने का मामला उजागर हुआ था और उसके बाद सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर देखिये क्या बोले भीलवाड़ा के लोग 

आईजी श्री दत्ता इलाके में पहुंचे और खैरथल तिजारा, बहरोड कोटपूतली ,भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version