Site icon Hindi Dynamite News

नेपाल सरकार के नए फरमान के बाद फिर रोकी गई भारतीय सब्जियां, पहले की जाएगी जांच

नेपाल सरकार के नए फरमान के बाद से सब्जी और फलों के व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आए दिन उनकी गाड़ियों को सीमा पर रोका जा रहा है। इससे उनके व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है। नेपाल कस्टम ने भारतीय फल-सब्जियों की गाड़ियों को फिर आज से रोक दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नेपाल सरकार के नए फरमान के बाद फिर रोकी गई भारतीय सब्जियां, पहले की जाएगी जांच

सोनौली बॉर्डर(महराजगंज): नए फरमान के बाद नेपाल कस्टम ने भारतीय फल-सब्जियों की गाड़ियों को फिर आज से रोक दिया है।अब भारत से वही फल और सब्जियां नेपाल भेजी जा सकेंगी जिसे लैब टेस्ट में हरी झंडी मिलेगी। नेपाल सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किया। यह फैसला जनता में विरोध और फल और सब्जियों में केमिकल मिलने की शिकायत के मद्देनजर उठाया गया है। नेपाल सरकार के इस नये आदेश से फिर से भारतीय सब्जी और फल कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अय्याश दरोगा से है जान का खतरा, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. आनन्द मोहन ने ज्योति बनिया नामक के व्यक्ति की शिकायत पर कोर्ट में बहस के दौरान नेपाल सरकार के मंत्रिमंडल के फैसले को गलत ठहराया। साथ ही भारत से आने वाले फल और सब्जियों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय के आदेश के बाद सरकार ने सभी भंसार कार्यालय को नजदीक की प्रयोगशाला में लैब टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान गुरुवार को भैरहवा भंसार कार्यालय पहुंची भारतीय फल-सब्जियों की गाड़ियों को रोककर पहले बुटवल की प्रयोगशाला में जांच के लिए सभी फलों और सब्जियों के नमुने भेजे गए थें। 

यह भी पढ़ें: यूपी में सेवानिवृत IAS अरुण वीर सिंह को मिला 1 साल का सेवा विस्तार, सीईओ यमुना एक्सप्रेस वे बने रहेंगे

 

लाइन में खड़े ट्रक

कस्टम चीफ कमल भटराई ने बताया कि सरकार के निर्देश पर भारतीय फल-सब्जियों की जांच सरहद से 20 किमी दूर स्थित नई प्रयोगशाला "विषादी अवशेष दूत विश्लेषण इकाई बुटवल "में होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद जो फल और सब्जी खाने योग्य होगी, उन्हीं को पास किया जाएगा। इसके अलावा जिन सब्जियों में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। नेपाल सरकार के इस फैसले से भारतीय सब्जी कारोबारियों में हलचल मच गई है और सीमा से सटे लोगों में चर्चाओं का बाजार गरम है।

Exit mobile version