

आज सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने अपने फैन्स को एक खास तोहफा दिया है। अक्षरा सिंह ने एक कावड़ गीत रिलीज किया है। इस गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर आप भी देखें दिल को छू लेने वाला ये गाना..
मुंबईः भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने अपने गाये गीत ‘कैलाशी’ के जरिये शिवभक्तों को विशेष तोहफा दिया है।
यह भी पढ़ें: देखिए Bhojpuri Queen रानी चटर्जी की हॉट फोटोज, नहीं हटेगी आपकी नजर
अक्षरा सिंह ने खुद इस गाने को गाया है। गाने के वीडियो में आप उन्हें डांस करते भी देख सकते हैं। इस गाने को अब तक 279,441लोग यानि की दो लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
No related posts found.