Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव का तीखा तंज- ‘शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ’, जानिये पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव का तीखा तंज- ‘शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ’, जानिये पूरा मामला

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक सड़क का धंसने वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा। सपा प्रमुख ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर धंसती हुई सड़क का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क… शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना : पारदर्शी सड़क!" 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव अपनी इस पोस्ट में आगे लिखते हैं “भाजपा सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करनेवालों के ख़िलाफ़ हम बुलडोज़र चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन क्या करें हमारी बनाई कोई सड़क बुलडोज़र का वज़न उठाने लायक बनी ही नहीं है। भ्रष्टाचारी भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं है, काम में भले है।“

Exit mobile version