Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Polls: दिल्ली चुनाव में गरजेंगे अखिलेश, केजरीवाल के साथ करेंगे सभा, जानिये पूरा कार्यक्रम

दिल्ली के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की एंट्री पहले ही हो चुकी है लेकिन अब वे प्रचार की कमान भी संभालने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Polls: दिल्ली चुनाव में गरजेंगे अखिलेश, केजरीवाल के साथ करेंगे सभा, जानिये पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का विधानसभा का चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी चरण में है। ऐसे में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही दल ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव आज गुरूवार को दिल्ली के कई इलाकों में AAP के लिए प्रचार करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक साथ रिठाला और किरारी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसके बाद दोनों नेता रैली को संबोधित करेंगे। कैराना सांसद इकरा हसन भी विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।

सपा प्रमुख के साथ पार्टी के कई सांसद भी आप के लिए प्रचार करेंगे।

सपा ने कुछ दिनों पहले दिल्ली में कांग्रेस की बजाय आप को सपोर्ट देने का ऐलान किया था। तीनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। ऐसे में अखिलेश ने आप को सपोर्ट देने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है इसलिए उसे समर्थन दिया है। उन्होंने बताया था कि जब इंडिया गठबंधन बन रहा था तब कहा गया था कि जो क्षेत्रीय पार्टी, जहां मजबूत है, उसे इंडिया गठबंधन और मजबूत करेगा। दिल्ली में आप मजबूत है इसलिए हम केजरीवाल के साथ खड़े हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। 

Exit mobile version