Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर तंज, ‘अगर संविधान ना होता तो बाबा जी मठ में घंटा बजा रहे होते’

गोरखपुर की जनसभा में अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार देश को गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री मिलेगा। क्षेत्रीय दलों ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं। उनका मानना है कि गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी फ्रंट बड़ा होगा। ऐसे कई गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दल हैं जो जीत रहे हैं। केसीआर, नायडू सभी गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी सरकार की कोशिश कर रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर तंज, ‘अगर संविधान ना होता तो बाबा जी मठ में घंटा बजा रहे होते’

गोरखपुर: सातवें चुनावी रण के लिए आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर से भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्‍होंने कहा अब चाय वाले के दिन जाने वाले हैं और अच्‍छे दिन आने वाले हैं। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर पूरी तरह से आक्रामक रुख के साथ हमलावर रहे। मोदी के रडार वाले और बाबा के संविधान वाले बयान पर भी चुटकी ली जिससे जनता गदगद हो गई। यह है उनके भाषण की प्रमुख बातें।

गोरखपुर में सपा-बसपा की जनसभा के दौरान उत्‍साहित युवा

ये भी पढ़ें: स्‍वच्‍छता अभियान चलाने वालों को यूपी की जनता करेगी साफ, नहीं खुलेगा खाता.. गोरखपुर में भाजपा पर बरसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें: निरहुआ जैसे लोगों का बहिष्कार करे व्यापारी व वैश्य समाज: पैदल जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल की अपील

जनसभा में पहुंचे लोगों का अभिवादन करते अखिलेश यादव और आपस में बातचीत करते अजित सिंह व मायावती

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को भारी मतों से जीताने के लिये पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने झोंकी ताकत

अखिलेश जिंदाबाद अपने शरीर पर लिखकर पहुंचा एक उत्‍साहित युवक

यह भी पढ़ें: छठे चरण में पूर्वी उप्र की 14 सीटों पर अखिलेश, मेनका, रीता समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

 

जनसभा में एक युवक समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल लेकर पहुंचा 

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में अखिलेश यादव के निशाने पर रहे पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- खराब निकली चाय, नशा भी उतर गया

Exit mobile version