लखनऊः गुरुवार को लखनऊ मुख्यालय से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की। जिस दौरान उन्होनें गन्ना किसान द्वारा लगातार आत्महत्या के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। जानिए खास बातेंःच
1. 14 विधायकों के दल ने महोबा में 65 आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार से मुलाकात की थी- अखिलेश यादव
2. 1 जिले में 65 किसानों ने आत्महत्या कर ली तो पूरे प्रदेश की हालत जानिए क्या होगी- अखिलेश यादव
3. मैं सरकार से सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि investment projects पर आपने निर्णय लेकर उन्हें जमीन पर उतारा है- अखिलेश यादव
4. गौ संरक्षण को लेकर बजट बहुत कम है- अखिलेश यादव
5. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे समाजवादी पार्टी सरकार की देन है इसके लिए जमीन समाजवादी पार्टी में 70% अधिग्रहित कर ली थी किसानों को मुआवजा दे दिया था उनसे कांटेक्ट कर लिया था- अखिलेश यादव
6. लखनऊ के किसान पथ का पूरे होने का इंतजार प्रदेश का किसान कर रहा है- अखिलेश यादव
7. जब लखनऊ में किसान पथ नहीं बन सका तो पूरे प्रदेश में सरकार किसानों के लिए क्या करेगी- अखिलेश यादव

