Good News: मुंबई से देहरादून- वाराणसी के लिए उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 28 सितंबर से मुंबई से देहरादून के रास्ते वाराणसी के लिए उड़ान शुरू करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2019, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 28 सितंबर से मुंबई से देहरादून के रास्ते वाराणसी के लिए उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइन ने बुधवार को बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को परिचालित होगी। इस मार्ग पर वह एयरबस 319 विमानों का प्रयोग करेगी।  उसने बताया कि विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10.25 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर बाद 12.40 बजे देहरादून के जॉलि ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेगा।

यह भी पढ़ें: 4000 से अधिक पदों पर निकली सरकारी वैकेंन्सी जानिएं क्या है आवेदन से जुड़ी जानकारियां

वहाँ से 1.10 बजे रवाना होकर विमान 14.35 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुँचेगा। वापसी की उड़ान अपराह्न 3.05 बजे वाराणसी से रवाना होकर 4.30 बजे देहरादून पहुँचेगी और वहाँ से शाम पाँच बजे चलकर रात सात बजे मुंबई पहुँचेगी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि मझौले तथा छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के तहत ये उड़ानें शुरू की जा रही हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 25 September 2019, 4:46 PM IST