एनआईए ने गुजरात के चार जिलों में छापेमारी की, जानिये क्या हुआ खुलासा

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में रविवार को गुजरात के चार जिलों में छापे मारे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 31 July 2022, 6:12 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में रविवार को गुजरात के चार जिलों में छापे मारे।

एनआईए ने कहा कि राज्य के भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिलों में छापेमारी की गई और कार्रवाई के दौरान संदिग्ध दस्तावेज/सामग्री बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में 15 पिस्तौल की बरामदगी से जुड़ी जांच को लेकर एनआईए की कई जगहों पर छापेमारी

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने कहा कि तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। एटीएस ने एक बयान में कहा, "लेकिन अभी खुलासा करने के लिए और कुछ नहीं है।"

एनआईए ने बयान में कहा कि गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  कन्हैयालाल हत्याकांड के एक और आरोपी को एनआईए की हिरासत में भेजा गया

एजेंसी ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए और 153बी तथा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था। (भाषा)

Published : 
  • 31 July 2022, 6:12 PM IST

Related News

No related posts found.