आगरा: फर्जी डिग्री से शिक्षक बनने वाले 12 आरोपियों को विभाग ने किया बर्खास्त

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कुछ छात्रों ने बीएड की फर्जी डिग्री हासिल करने के बाद में बतौर सहायक अध्यापक की नौकरी पा ली थी। फर्जी डिग्री से शिक्षक बने इन 12 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है।

Updated : 19 April 2018, 5:19 PM IST
google-preferred

आगरा: फर्जी डिग्री से शिक्षक बने 12 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी को बर्खास्त करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। जांच शुरू होने के बाद से सभी बर्खास्त शिक्षक फरार चल रहें।

जानकारी के मुताबिक सन् 2005 में आगरा जिले से डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कुछ छात्रों ने बीएड की फर्जी डिग्री हासिल करने के बाद में बतौर सहायक अध्यापक की नौकरी पा ली थी, अब मालूम पड़ा कि उन्होंने फर्जी कागजातों के आधार पर नौकरी पायी थी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ सालों पहले प्राथमिक शिक्षक की भर्तियां हुई थी। डिग्री फर्जी होने की शिकायत मिलने पर जब जांच की गयी तो आरोपी शिक्षकों की बी.एड. की डिग्रियां संदिग्ध मिलीं। जब इस बात का पता आरोपी शिक्षकों को चला तो वह शिक्षक ड्यूटी से ही फरार हो गए।

इन सभी शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के नोटिस भेजा गया था, लेकिन इन लोगों उस नोटिस का कोई जवाब ही नहीं दिया। तब बेसिक शिक्षा विभाग ने इन सभी लोगों को बर्खास्त करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। 
 

Published : 
  • 19 April 2018, 5:19 PM IST

Related News

No related posts found.