Site icon Hindi Dynamite News

Pratapgarh: आशिकी में खूनी खेल, प्रतापगढ़ में नवविवाहिता की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद को भी उड़ाया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। यहां शादी के चार दिन बाद सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता की हत्या कर दी और खुद को भी उड़ा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pratapgarh: आशिकी में खूनी खेल, प्रतापगढ़ में नवविवाहिता की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद को भी उड़ाया

प्रतापगढ़: जनपद में आशिकी में खूनी खेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में एक सिरफिरे आशिक ने पहले नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या की और बाद में खुद को भी गोली से उड़ा दिया। युवती की हत्या और युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की घटना से यहां हड़कंप मचा हुआ है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक युवती की पहचान ज्योति वर्मा के रूप में की गई है। उसकी चार दिन पहले ही शादी हुई थी। वह अपने मायके आई हुई थी, जहां सोमवार शाम को घात लगाये बैठे उदयराज वर्मा ने ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी और लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर जाकर खुद को भी गोली से उड़ा दिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रेमी उदयराज वर्मा कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि वो ज्योति की शादी से खुश नहीं था और शादी के कारण वो ज्योति से नाराज था, जिस कारण उसने ज्योति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

एसपी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी उदयराज के शव के पास के एक 15 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। आरोपी ज्योति के ननिहाल का रहने वाला है और दोनों लंबे समय से संपर्क में थे। 

उदयराज वर्मा का शव नहर के किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version