यूपी में शादी के बाद सीधे ट्रेन से उतरी दुल्हन, ससुराल जाने के बजाए पहुंची पुलिस के पास, जानिये पूरा मामला

आगरा की एक 14 साल की दुल्हन शादी के बाद ससुराल जाने के बजाए बीच रास्ते में ट्रेन से उतर कर पुलिस के पास पहुंच गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 March 2023, 12:45 PM IST
google-preferred

आगरा: आगरा की एक 14 साल की दुल्हन शादी के बाद ससुराल जाने के बजाए बीच रास्ते में ट्रेन से उतर कर पुलिस के पास पहुंच गयी।

मंटोला थाने के पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि चंदौली की रहने वाली इस 14 साल की बच्ची की मां नहीं है और पिता बेरोजगार हैं। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों ने इस बच्ची का विवाह धौलपुर के रहने वाले मोनू नामक युवक से कर दिया जो उम्र में उससे लगभग दोगुना बड़ा है।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 11 मार्च को शादी के बाद मोनू इस बच्ची को अपने साथ घर लेकर जा रहा था, लेकिन ट्रेन जैसे ही आगरा फोर्ट पहुंची, बालिका वधू नीचे उतर गयी और पुलिस चौकी पहुंचकर जबरन शादी कराने की बात कही।

उन्होंने बताया कि पीछे-पीछे मोनू भी चौकी पहुंचा और लड़की के बालिग होने का दावा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश जिसने उसे ‘आशा ज्योति केंद्र’ भेज दिया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को किशोरी के दादा आए थे, लेकिन समिति ने उसके पिता को तलब किया है।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि किशोरी के मेडिकल परीक्षण में उसकी उम्र 14 साल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मामले को आगे की कार्रवाई के लिए चंदौली थाना भेजा जाएगा।

Published : 
  • 16 March 2023, 12:45 PM IST

Related News

No related posts found.