महराजगंजः 72 घंटे बाद भी सिर्फ CCTV फुटेज तक पहुंच सकी पुलिस, निष्क्रियता पर सवाल, व्यापारियों में आक्रोश, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में 31 दिसम्बर की रात फरेंदा के दो घरों में ताबड़तोड़ चोरी हुई थी। इस मामले में फरेंदा पुलिस अभी तक सिर्फ सीसीटीवी फुटेज तक ही पहुंच पाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2023, 12:18 PM IST

महराजगंजः शीतलहर के बीच बढ़ी कड़ाके की ठंड में आम अवाम को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस के हुक्मरानों ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने का दावा किया। लेकिन उनका दावा फरेंदा में खोखला साबित हो रहा है। निराला नगर कानोली में एक साथ हुई दो घरों में ताबड़तोड़ चोरी के मामले में पुलिस अभी तक सिर्फ सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने तक ही पहुंच पाई है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से फरेंदा के व्यवसाई पूरी तरह से डरे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में एक बार फिर स्कूल और कालेज बंद के आदेश, जानिये कब तक रहेंगे बंद

72 घंटे बाद भी नहीं मिली सुराग
फरेंदा के निराला नगर में हुई घटना के 72 घंटे गुजर गए। पुलिस को अभी तक सुराग का भी पता नहीं चल पाया है। इसे लेकर फरेंदा के व्यवसायियों में आक्रोश है। आरोप है कि फरेंदा पुलिस के निगेहबानी में न तो व्यापारी सुरक्षित है और न ही उनकी दुकान। कब कहा और केैसे चोर घटनाओं को अंजाम देंगे, इसे लेकर फरेंदा के व्यापारी भयाक्रांत है। वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

महज 500 मीटर की दूरी पर हुई चोरी
फरेंदा कोतवाली के महज 500 मीटर की दूरी पर ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इससे फरेंदा की पुलिस आम आवाम की किस कदर सुरक्षित रख रही है। यह बात किसी के गले से नही उतर रही है।

यह भी पढ़ें: निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अब होगी ये कार्रवाई डीएन संवाददाता

व्यापारियों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि फरंेदा में हुई चोरी की घटना को पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम हो रही है, तो बड़ी घटनाओं को कंटृोल करने में पुलिस की क्या भूमिका होगी। पुलिस के सक्रियता प तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे है। 

क्या बोले थानेदार 
फरेंदा के थानेदार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस ने इस चोरी की घटना को गंभीरता से लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा में फुटेज तलाश रही है। बहुत जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। 

Published : 
  • 4 January 2023, 12:18 PM IST

No related posts found.