Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: प्रशासन ने अवैध रूप से कब्जों को हटाया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

जमीन पर अवैध रूप से कब्जों को हटवाया गया है। जिस दौरान भारी पुलिस बल तैनात थी। अवैध तरीके से बनी दुकानों को जेसीबी मशीन से जमींदोज किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: प्रशासन ने अवैध रूप से कब्जों को हटाया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

महराजगंज: फरेन्दा के संचरहिया ढाले के पास जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हटवाया गया है। जिस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात थी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

फरेन्दा एसडीएम आर बी सिंह के आदेश पर संचरहिया ढाले के पास जमीन पर अवैध रूप से कब्जे को प्रशासन ने हटाया। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात थी। घरों को पुलिस ने खाली करवाया साथ ही दुकानों घरों को जेसीबी मशीन लगाकर गिरा दिया गया है। घर से निकाले पर रोते बिलखते रहे परिजन, अवैध रूप से कब्जा किया गया जमीन पूरी तरह खाली कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नहीं रुक रहा नगर उजाड़ने का सिलसिला,दिन में सड़क पर बिछ रही है गिट्टी और रात में अतिक्रमण हटाने का काम

सरकारी जमीन को पुलिस फोर्स ने खाली कराया। दुकानों को जेसीबी मशीन से जमींदोस किया गया। इस बारे में दुकानदारों का कहना है कि  मुकदमा चल रहा है। मौके पर पुलिस फोर्स, पीएससी, फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद,देखने वाले लोगों की लगी भारी संख्या में भीड़ जमा थी साथ ही रोड पर आने जाने वालो को रोका गया।

Exit mobile version