सोनभद्र: पुलिस लाइन मे साइबर फ्राड के माध्यम से खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह का एडिशनल एसपी कालू सिंह ने खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक घोरावल के कर्रीबरांव गांव में दोनो युवक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते थे,दोनो युवक आधार-कार्ड और बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से फ्राड करते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये दोनों युवक ग्राहकों के अंगूठे के क्लोन तैयार करते थे और बाद में उनके खाते से पैसे निकालकर अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर देते थे। शिकायतकर्ता के खाते से भी दोनो ने 15 हजार निकाल लिए थे। एडिशनल एसपी ने बताया कि इन दोनों ने यूट्यूब की मदद से अपराध करना सीखा रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के न्यायालय में प्रस्तुत किया है।