Siddharth Shukla: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई में अचानक हुआ निधन, बॉलीवुड में फैली शोक की लहर

बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। वह 40 साल के थे। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 September 2021, 11:54 AM IST
google-preferred

मुंबई: बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। वह 40 साल के थे। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक का कारण हुआ। वह मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती थे। 

सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक की लहर है। कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने सिद्धार्थ शुक्ला के नधन पर गहरा दुख जता रहे हें और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला ने बीती रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है।

यह भी पढ़ें: अलग-अलग तस्वीरों में देखिए बिग बॉस 13 के विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के दिलकश अंदाज

 सिद्धार्थ शुक्ला रियलटी शो बिग बॉस के 13वां सीजन के विजेता रहे, इस जीत के साथ उनको नई पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था। मशहूर सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को हुआ था। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की। लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था।

टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया। साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखाई दिए। 

Published : 
  • 2 September 2021, 11:54 AM IST

Related News

No related posts found.