Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan News: जयपुर में ACB ने अधिशाषी अभियंता के ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

एसीबी ने जयपुर के कई स्थानों में छापेमारी की, जिसमें अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा से कई अवैध संपत्ति बरामद हुई। क्या संपत्ति मिली जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan News: जयपुर में ACB ने अधिशाषी अभियंता के ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

जयपुरः राजस्थान के ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें जयपुर का एक बड़ा आदमी पकड़ा गया। बता दें कि वो बड़ा आदमी और कोई नहीं, बल्कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा है, जिनके पास से कई सारी संपत्ति मिली है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसीबी के इस ऑपरेशन का नाम AUDI रखा गया है जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसीबी जयपुर नगर-प्रथम द्वारा संचालित किया गया था। इस ऑपरेशन से एसीबी को हरिप्रसाद मीणा से दो महंगी ऑडी और अन्य समान बरामद हुए हैं। 

इतनी मिली संपत्ति 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में दो ऑडी कार,  एक स्कॉर्पियो, एक रॉयल एनफील्ड बाइक और फोर्ड एंडेवर मिले, जिनकी कीमत मार्केट में 2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा जांच में मीणा से चार करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति भी मिली है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मीणा ने लग्जरी होटलों में रहने के लिए 45 लाख का खर्चा किया है। 

मीणा के पास है तीन लग्जरी फ्लैट 
छापेमारी में यह भी पता चला है कि मीणा ने जयपुर के जगतपुरा इलाके में यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन जैसे प्रीमियम अपार्टमेंट में तीन लग्जरी फ्लैट खरीदे हैं, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही दौसा जिले में एक आलीशान फार्म हाउस भी है। 

इन इलाकों में की छापेमारी 
एसीबी ने पांच अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके एक सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन यूनिक न्यू टाउन, वी.आई.टी. रोड, महिमा पनोरमा के पास, महल गांव रोड, जगतपुरा, जयपुर, दौसा, तहसील लालसोट, गांव बगड़ी, कार्यालय, खण्ड दूदू पर चला। इस सर्च ऑपरेशन में हरिप्रसाद मीणा और उनके परिवारजनों के नाम पर 19 बैंक खाते पाए गए। 

Exit mobile version