Site icon Hindi Dynamite News

बजट पर आप नेता अमित पालेकर का आया बड़ा बयान सामने, जानिए क्या कहा

आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बजट ‘चुनावी भाषण’ के सिवा कुछ नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बजट पर आप नेता अमित पालेकर का आया बड़ा बयान सामने, जानिए क्या कहा

पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बजट ‘चुनावी भाषण’ के सिवा कुछ नहीं है।

उन्होंने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बढ़ते विदेशी निवेश का उल्लेख तो किया लेकिन उन्होंने डॉलर की तुलना में रुपये के अवमूल्यन के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला।

यह भी पढ़ें: संसद में अंतरिम बजट-2024 पेश, जानिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पालेकर ने कहा, ‘‘यह लोकप्रिय भाषण जैसा अधिक है। यह चुनावी भाषण जैसा है। उसमें कुछ भी ठोस नहीं है। उसमें कोई ठोस आंकड़ा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें अर्थव्यवस्था को ऊंचा उठाने के लिए ठोस प्रस्तावों के साथ सामने आना चाहिए था। यह औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन के लिए भी अनुकूल होता । लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ’’

यह भी पढ़ें: 2024 के बजट को लेकर तस्वीरों में देखिए विरोधी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया

पालेकर ने कहा कि बजट ने मध्य एवं निम्न आयवर्ग समूहों को कुछ नहीं दिया तथा उद्योगों को भी कोई आस नहीं दी।

Exit mobile version