जिस खेत में आग लगी थी उसी में भैंस बांध कर शराब पीने चला गया युवक, जानिए कैसे बची जान

खेत में भैंस बांध कर एक युवक शराब पीने चला गया। जब आग भैंस के करीब पहुंची तो देखिए कैसे बची जान। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 4 May 2024, 7:50 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आग से खेतो में गेहू के डंठल को लोग जलाने से बाज नहीं आ रहे है। जिससे शनिवार को पोखरभिंडा गांव के सिवान अमोडा और रामपुर मोड पर खेत में आग लग गई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाया गया आग से बड़ा हादसा होने का् डर रामपुर मोड के चारो तरफ लोगो को सताने लगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एक शराबी को शराब पीने की अमल ऐसी चढ़ी की वह आव देखा न ताव अपनी भैंस को जिस खेत में आग लगी थी उसी खेत में बांधकर शराब पीने चला गया और इधर खेतो में आग से भैस परेशान होने लगी।

आग भैंस के बेहद करीब पहुंच गई थी तब किसी तरह स्थानीय लोगों की सूझ–बूझ से भैस को खोल के भगाया गया। तब जाकर भैंस की जान बच पाई।

Published : 
  • 4 May 2024, 7:50 PM IST

Advertisement
Advertisement