Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, गोमती एक्सप्रेस में सवार युवक की दर्दनाक मौत

लखनऊ से गोरखपुर जा रही गोमती एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति बुधवार को बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने की कोशिश करते हुए ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, गोमती एक्सप्रेस में सवार युवक की दर्दनाक मौत

बृजमनगंज (महराजगंज): महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। 
यह रहा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से गोरखपुर जा रही गोमती एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति बृजमनगंज आ रहा था। बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने की कोशिश कर रहा था कि तभी उसका पैर अनियंत्रित हो गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। 

सहजनवा का है निवासी 
बृजमनगंज स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान सहजनवा के खरखोरा खरखोरी निवासी जनार्दन पुत्र दीनानाथ के रूप में की गई। 

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Exit mobile version