Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: जमुना के बाढ़ के पानी में युवक के डूबने से मौत

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में जमुना के बाढ़ के पानी में एक युवक की डूब कर मौत हो गई है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: जमुना के बाढ़ के पानी में युवक के डूबने से मौत

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में जमुना के बाढ़ के पानी में एक युवक की डूब कर मौत हो गई है। युवक अपनी बहन के ससुराल डिघवट थाना चिल्ला जिला बांदा जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के रासी डेरा कोर्रा कनक निवासी कंचा निषाद पुत्र बलवंती निषाद अपनी बहन रागनी को मोटर साइकिल से ससुराल छोड़ने जा रहा था। रास्ते में कनक और ललौली के बीच सड़क की पुलिया के नाले में जमुना के बाढ़ का पानी भरा हुआ है। उसपार जाने के लिए पानी में घुस कर देख रहा था।

इस दौरान युवक वहीं पर नहाने लगा। नहाते समय गहरे गड्ढे होने के कारण वह पानी में डूब गया।

जब भाई कुछ देर तक उपर नहीं आया तो उसने हल्ला मचाया। तभी वहीं कुछ दूर में मौजूद लोगों ने पानी में घुसकर ढूढने लगे।

सूचना पर डायल हंड्रेड और ललौली पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाही नारेंद्र राजभर के साथ शिवबाबू मिल्किन डेरा आदि लोगो की बड़ी मशक्कत के बाद पुलिया से शव को बरामद किया। वही बहन और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया है।

Exit mobile version