Chandauli: ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के चंदौली में ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2024, 4:53 PM IST

चंदौली: जनपद में सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे अज्ञात कारण ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भिजवा दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजबसनी के समीप सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि मृतक 27 वर्षीय अभिषेक कपूर अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा का निवासी है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भिजवा दिया।

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Published : 
  • 9 December 2024, 4:53 PM IST