Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुखों के बीच हुई थी गुप्त बैठक

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुखों के बीच अप्रैल में एक गुप्त बैठक होने की रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुखों के बीच हुई थी गुप्त बैठक

मास्को: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुखों के बीच अप्रैल में एक गुप्त बैठक होने की रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

यह बैठक फरवरी में हनाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जाेंग उन के बीच हुई बैठक के बाद अप्रैल में हुई थी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया के नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस के निदेशक सुह हुन ने उत्तर कोरिया के यूनाइटेड फ्रंट डिपार्टमेंट (यूएफडी) के प्रमुख जैंग कुम-चोल के साथ बैठक की थी।

सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान सुह हुन ने कहा था कि उन्हें दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर दूसरे दौर की बातचीत फरवरी के अंत में हनाेई में हुई थी। बैठक का अंत बिना किसी समझौते के हुआ था। (वार्ता)

Exit mobile version