Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी में पुलिस की लापरवाही आई सामने, बगैर जांच के बनाया आरोपी, पढ़ें पूरा मामला

बाराबंकी जिले में व्यापारी से चार लाख रुपये की रहस्यमयी चोरी हुई है। जो जिलें मे चर्चा को विषय बना हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी में पुलिस की लापरवाही आई सामने, बगैर जांच के बनाया आरोपी, पढ़ें पूरा मामला

बाराबंकी: जिले में कीटनाशक दवाओं के एक व्यापारी के वाहन से चार लाख रुपये नकद गायब हो गए। यह रकम माल बिक्री के बाद कर्मचारियों द्वारा लौटते समय साथ लाई जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर चालक अजय वर्मा और सहयोगी अंकित वर्मा के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

राम आसरे होटल के पास हुई वारदात 

जानकारी के अनुसार, श्रीराम कॉलोनी निवासी व्यापारी नितेश कुमार ने 3 अप्रैल को अपने मालवाहक वाहन में कीटनाशक दवाएं लदवाकर फतेहपुर भेजी थीं। वाहन में उनके दो कर्मचारी मौजूद थे, जो माल बेचने के बाद नगद चार लाख रुपये लेकर लौट रहे थे। वापसी के दौरान भगौली रोड पर स्थित राम आसरे होटल पर नाश्ता करने के लिए रुके, तभी वाहन में रखा रुपयों से भरा बैग रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।

एफआईआर पर व्यापारी संगठन की आपत्ति  

इस घटना के बाद व्यापारी संगठन 'एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन' ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। संगठन ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है कि बिना उचित जांच-पड़ताल किए, सीधे कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया, जबकि होटल की सीसीटीवी फुटेज भी नहीं देखी गई और न ही होटल मालिक से पूछताछ की गई।

व्यापारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग 

व्यापारियों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में पहले भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यह मामला संदिग्ध बनता है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस होटल की निगरानी कैमरे की फुटेज खंगाले और सभी संभावित पहलुओं से निष्पक्ष जांच करते हुए सच्चाई सामने लाए।

Exit mobile version