गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में इस माह 290 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इस महीने अब तक 290 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि जनवरी माह से अब तक यहां कुल 1,250 लोगों की इस अस्पताल में मौत हो चुकी है।

Updated : 30 August 2017, 5:06 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी मेडिकल कॉलेज) में अकेले अगस्त माह में अब तक 290 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि जनवरी माह से अब तक कुल 1,250 लोगों की इस अस्पताल में एन्सेफलाइटस, इनफेंट और सामान्य चिल्ड्रेन वार्ड में मौतें हुई है। अस्पताल में पिछले 48 घंटों में भी 42 बच्चों की मौत हो चुकी है। 

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि इस महीने 28 अगस्त तक एनआईसीयू में 213 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में 77 समेत कुल 290 बच्चे की मौत हुई है। एनआइसीयू में ज्यादा गंभीर हालत वाले बच्चे आते है। जिनमें समय से पहले जन्मे, कम वजन वाले, पीलिया, निमोनिया और संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त बच्चे शामिल है। 

जबकि इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चे भी ऐन वक्त पर इसी अस्पताल में गंभीर स्थिति में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे समय से इलाज के लिए आयें तो बड़ी संख्या में नवजात बच्चों की मौत रोकी जा सकती है।

Published : 
  • 30 August 2017, 5:06 PM IST

Related News

No related posts found.