विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई बनाम उत्तराखंड मैच के दौरान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए। उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने अपने तीसरे लिस्ट-A मैच में पूर्व भारतीय कप्तान को पवेलियन भेजकर सबको चौंका दिया।

देवेंद्र सिंह बोरा और रोहित शर्मा (Img: Internet)
Jaipur: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज, 26 दिसंबर 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तहत मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को हैरानी में डाल दिया। मुंबई के कप्तान और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रोहित को उत्तराखंड के एक अपेक्षाकृत अनजान तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
इस टूर्नामेंट के पहले मैच में, 24 दिसंबर को रोहित शर्मा ने 155 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उस शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद थी। बड़ी संख्या में दर्शक रोहित का बल्ला देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि, इस बार कहानी पूरी तरह अलग रही और रोहित पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिससे पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया।
रोहित शर्मा को आउट करने वाले गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज हैं। यह उनका सिर्फ तीसरा लिस्ट ए मैच था और इसी में उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक को गोल्डन डक पर आउट कर बड़ा कारनामा कर दिया। देवेंद्र ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से रोहित को चकमा दिया और यह विकेट उनके करियर का सबसे यादगार पल बन गया।
Uttarakhand emerging fast bowler Devendra Singh Bora dismissed Rohit Sharma on the very first ball.Their
Teammates said Devendra had already come up with a plan, which Rohit Sharma fell into and lost his wicket on the very first ball. pic.twitter.com/2hPB9lvRFZ— Tide Bhai (@Public_Voice0) December 26, 2025
देवेंद्र सिंह बोरा उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 2000 को हुआ था। यह राज्य टीम के साथ उनका दूसरा साल है और वह लगातार अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है और अब उनका नाम पूरे देश में चर्चा में आ गया है।
देवेंद्र सिंह बोरा ने 2024 में देहरादून में पुडुचेरी के खिलाफ उत्तराखंड के लिए अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। इसके अलावा, उनका लिस्ट A डेब्यू भी 2024 में जयपुर में ही मणिपुर के खिलाफ हुआ था। सीमित मौकों के बावजूद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।
पिछले विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में देवेंद्र सिंह बोरा ने दो लिस्ट ए मैचों में कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट रहा, जो उन्होंने 24 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हासिल किया था। हालांकि, उस मैच में उत्तराखंड को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
देवेंद्र ने अब तक उत्तराखंड के लिए 15 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.13 की औसत और 69.7 के स्ट्राइक रेट से 30 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 79 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। रोहित शर्मा का विकेट उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा पल माना जा रहा है।