बारिश ने जब मुकाबले को बीच में रोक दिया, तब सवाल सिर्फ रन और विकेट का नहीं रह गया। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक, सभी की नजर उस नियम पर टिक गई जो नतीजे का फैसला करने वाला था और वो नियम VJD है। तो चलिए जानते हैं क्या है ये नियम…

यूपी क्रिकेट टीम (Img: Internet)
Lucknow: आर्यन जुयाल की नाबाद 150 रनों की शानदार पारी ने असम के कप्तान सुमित घडीगांवकर के शतक पर पानी फेर दिया। बुधवार (31 दिसंबर) को बारिश से प्रभावित विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने असम को VJD मेथड के तहत 58 रनों से हराया और ग्रुप B में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। यह मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में जुयाल की संयमित और आक्रामक पारी यूपी के काम आई।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मैचों के नतीजे तय करने के लिए वी जयदेवन मेथड का उपयोग किया जाता है। इस मेथड को केरल के इंजीनियर वी. जयदेवन ने विकसित किया था और इसे 2007 में बीसीसीआई की मंजूरी मिली थी। इसे पहली बार सितंबर 2007 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंजूरी दी थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मुकाबलों में लक्ष्य या नतीजा तय करने के लिए डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जाता है, जबकि भारतीय घरेलू क्रिकेट में इसके बजाय वी जयदेवन पद्धति (VJD Method) का उपयोग किया जाता है। इस पद्धति को केरल के इंजीनियर वी. जयदेवन ने विकसित किया था। सितंबर 2007 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे आधिकारिक तौर पर मंजूरी दी थी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की शुरुआत संभली हुई रही। कप्तान सुमित घडीगांवकर ने जिम्मेदारी संभालते हुए 86 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। उन्हें शिबशंकर रॉय का बेहतरीन साथ मिला, जिन्होंने 83 गेंदों में 82 रनों की अहम पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मध्यक्रम को मजबूती दी और टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। हालांकि, उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर रनों की गति को काबू में रखा।
⭐Stars of the Match ⭐
Big performances keeping us unbeaten in the Vijay Hazare Trophy.#UPCricket #UPCA #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/1tjtQpS8tz— UPCA (@UPCACricket) December 31, 2025
उत्तर प्रदेश की ओर से जीशान अंसारी और विप्राज निगम ने अहम भूमिका निभाई। अंसारी ने 3 विकेट लेकर असम की रनगति पर ब्रेक लगाया, जबकि विप्राज निगम ने 4 विकेट चटकाए। इनके दबाव के चलते असम की टीम 48.4 ओवर में 308 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह स्कोर चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन यूपी के बल्लेबाजों के लिए असंभव नहीं।
308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्यन जुयाल ने एंकर की भूमिका निभाई। उन्होंने 140 गेंदों में नाबाद 150 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह उनके हालिया शानदार फॉर्म को दर्शाता है, क्योंकि उन्होंने पिछले तीन मैचों में 80 और 134 रन भी बनाए हैं। फिलहाल वह विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभा रहे हैं।
जुयाल को प्रियम गर्ग का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 53 गेंदों में 52 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह ने भी 15 गेंदों में 37 रन बनाकर तेज़ रन जोड़े। जब बारिश के कारण खेल रोका गया, तब उत्तर प्रदेश 42 ओवर में दो विकेट पर 291 रन बना चुका था और VJD मेथड के अनुसार लक्ष्य से काफी आगे था।