New Year पर स्पाइडर मैन और बटरफ्लाई बने Virushka, क्या आपने देखा कपल का ये रूप?

भारत समेत दुनिया भर में नए साल 2026 का जश्न मनाया गया। इस खास मौके पर भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेहद अनोखे अंदाज़ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। मास्क पहने कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 January 2026, 8:47 AM IST

New Delhi: भारत समेत पूरी दुनिया में बुधवार आधी रात तक नए साल 2026 के स्वागत की धूम देखने को मिली। हर देश और हर शहर में लोगों ने अपने-अपने अंदाज़ में पुराने साल को अलविदा कहा और नए साल का गर्मजोशी से स्वागत किया। कहीं आतिशबाज़ी ने आसमान रोशन किया तो कहीं संगीत, पार्टी और परिवार के साथ जश्न मनाया गया। भारत में भी नए साल का उत्साह साफ नजर आया।

विराट-अनुष्का का अलग अंदाज़

इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का जश्न मनाया। लेकिन उनका सेलिब्रेशन बाकी लोगों से बिल्कुल अलग और खास रहा। दोनों ने मास्क पहनकर नए साल की शुरुआत की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

स्पाइडर मैन और बटरफ्लाई मास्क में दिखा कपल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में विराट कोहली मजेदार स्पाइडर मैन स्टाइल मास्क पहने नजर आ रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा बटरफ्लाई मास्क में दिखाई दे रही हैं। दोनों का यह अनोखा अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यह तस्वीर विराट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

“मेरी जिंदगी की रोशनी के साथ…”

विराट कोहली ने इस तस्वीर के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “मेरी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं।” इस पोस्ट को फैंस और शुभचिंतकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लाखों लाइक्स के साथ करीब चार लाख से ज्यादा लोगों ने कमेंट कर कपल को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसे मिलेगी इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री? जानें विजय हजारे में अर्जुन तेंदुलकर का हाल

15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी

क्रिकेट की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। घरेलू क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में कोहली ने 15 साल बाद वापसी की है।

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे कोहली

विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में विराट कोहली ने 131 और 77 रन की शानदार पारियां खेली हैं। इसके साथ ही वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- विजय हजारे में रनों की बारिश, फिर क्यों टीम इंडिया से दूर हैं रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल?

न्यूजीलैंड सीरीज में दिखेगा कोहली का जलवा

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी विराट कोहली के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला था। अब वह 8 जनवरी को वडोदरा में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जिसके मुकाबले वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 January 2026, 8:47 AM IST