IND U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया में चमकेगा वैभव का सूर्य, इन दिग्गजों की तरह करेंगे कंगारुओं की धुलाई

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। आईपीएल में सबसे कम उम्र के शतकधारी के रूप में उभरते हुए, वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 October 2025, 2:52 PM IST

Mackay: वैभव सूर्यवंशी का नाम अब क्रिकेट के शौकीनों के बीच चर्चा में है। मात्र 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेली हैं। आईपीएल के पिछले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 35 गेंदों में शतक लगाने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन चुके हैं। हालांकि उनका अंडर-19 करियर अभी छोटा है, लेकिन उनके प्रदर्शन ने भविष्य में बड़ी सफलता की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। ऐसे में वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया में जारी शानदार प्रदर्शन

वैभव इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहाँ 7 अक्टूबर से भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा बहु-दिवसीय मैच खेला जाएगा। यह अंडर-19 टीम के दौरे का अंतिम मैच होगा। मल्टी-डे यानी रेड-बॉल क्रिकेट में वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 221 रन बनाए हैं, जिसमें 12 छक्के और 23 चौके शामिल हैं। उनका यह प्रदर्शन दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियाँ उनके खेल के अनुकूल हैं।

वैभव सूर्यवंशी (Img: Internet)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड

वैभव ने अब तक अंडर-19 स्तर पर कुल पांच मल्टी-डे मैच खेले हैं, जिनमें से तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दो इंग्लैंड के खिलाफ थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका औसत 55.25 है, जो काफी प्रभावशाली माना जाता है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 22.50 रहा। रेड-बॉल क्रिकेट में कुल 15 छक्के उन्होंने लगाए हैं, जिनमें से 12 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और केवल तीन इंग्लैंड के खिलाफ हैं। इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाज़ी में आक्रामकता और संयम दोनों की झलक मिलती है।

यह भी पढ़ें- Women’s World Cup: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तगड़ा मुकाबला, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

दो शतकों से चमका नाम

वैभव ने मल्टी-डे मैचों में दो शतक लगाकर खुद को साबित किया है। दोनों शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हैं। हाल ही में इस दौरे के आखिरी यूथ टेस्ट में उन्होंने 86 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और नौ चौके शामिल थे। इससे पहले भारत में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था। ये प्रदर्शन उनके बढ़ते आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें- बदतमीजी पर उतारू हुए पाक खिलाड़ी, इस इंडियन प्लेयर को मुक्का मारने का ख्वाब देख रहे अबरार

तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की छाप

वैभव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन को देखकर कई दिग्गजों की याद आती है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं, जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने अंडर-19 स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार औसत से रन बनाए थे। वैभव भी इसी मार्ग पर बढ़ते हुए भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उम्मीद बनते नजर आ रहे हैं। हालांकि वे अभी अंडर-19 में हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकाने के लिए पर्याप्त हैं।

Location : 
  • Mackay

Published : 
  • 6 October 2025, 2:52 PM IST