भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में शतक लगाकर धमाका किया। 14 साल के इस बल्लेबाज ने 171 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के शामिल थे। हालांकि यह पारी आधिकारिक यूथ वनडे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगी।

वैभव सूर्यवंशी (Img: Internet)
Dubai: भारतीय क्रिकेट के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 खत्म होने से पहले एक बार फिर सबको चौंका दिया। अंडर-19 एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शुक्रवार, 12 दिसंबर को ICC क्रिकेट अकादमी, दुबई में खेला गया। 14 साल के वैभव ने मात्र 56 गेंदों में शतक पूरा किया और हाथ जोड़कर जश्न मनाते हुए अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत की।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उन्होंने केवल 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए और 56 गेंदों में शतक पूरा किया। 84 गेंदों में उन्होंने 150 रन भी पूरे किए। इस पारी की स्ट्राइक रेट 180 रही, जो युवा क्रिकेट के लिहाज से बेहद प्रभावशाली मानी जा रही है।
For his magnificent 1⃣7⃣1⃣ (95), Vaibhav Sooryavanshi is adjudged the Player of the Match. 🙌
India U19 win the contest against UAE U19 by a massive 234-run margin 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/bLxjt3WDXc#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/FnHe2SaVSw
— BCCI (@BCCI) December 12, 2025
वैभव की यह शानदार पारी हालांकि आधिकारिक यूथ वनडे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगी। इसका कारण यह है कि UAE एक एसोसिएट सदस्य देश है और अंडर-19 एशिया कप में केवल दो टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच हुए मैचों को ही आधिकारिक यूथ वनडे का दर्जा दिया जाता है। उदाहरण के लिए, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच आधिकारिक यूथ वनडे होगा। यही वजह है कि UAE और मलेशिया जैसी टीमों के खिलाफ मैच रिकॉर्ड में शामिल नहीं होंगे।
वैभव के नाम पहले से ही यूथ वनडे में एक सेंचुरी है, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वॉर्सेस्टर में बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने 50-ओवर जूनियर भारतीय टीम के लिए तीन हाफ-सेंचुरी और यूथ टेस्ट क्रिकेट में दो सेंचुरी और एक हाफ-सेंचुरी भी बनाई है।
यह भी पढ़ें- 10 लाख की एक फोटो? मेसी के साथ तस्वीर ले पाएंगे फैंस, बस चुकानी होगी सपनों वाली कीमत
अंडर-19 के अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने सीनियर T20 क्रिकेट में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है। 14 साल की उम्र में उन्होंने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में सेंचुरी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में UAE के खिलाफ और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ भी शानदार शतक जमाया।