वैभव सूर्यवंशी के साथ ICC ने की नाइंसाफी? 171 रन बनाने पर भी क्यों नहीं हुआ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज

भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में शतक लगाकर धमाका किया। 14 साल के इस बल्लेबाज ने 171 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के शामिल थे। हालांकि यह पारी आधिकारिक यूथ वनडे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 10:40 AM IST

Dubai: भारतीय क्रिकेट के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 खत्म होने से पहले एक बार फिर सबको चौंका दिया। अंडर-19 एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शुक्रवार, 12 दिसंबर को ICC क्रिकेट अकादमी, दुबई में खेला गया। 14 साल के वैभव ने मात्र 56 गेंदों में शतक पूरा किया और हाथ जोड़कर जश्न मनाते हुए अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत की।

171 रनों की रिकॉर्ड पारी

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उन्होंने केवल 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए और 56 गेंदों में शतक पूरा किया। 84 गेंदों में उन्होंने 150 रन भी पूरे किए। इस पारी की स्ट्राइक रेट 180 रही, जो युवा क्रिकेट के लिहाज से बेहद प्रभावशाली मानी जा रही है।

अधिकारिक रिकॉर्ड में क्यों नहीं शामिल?

वैभव की यह शानदार पारी हालांकि आधिकारिक यूथ वनडे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगी। इसका कारण यह है कि UAE एक एसोसिएट सदस्य देश है और अंडर-19 एशिया कप में केवल दो टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच हुए मैचों को ही आधिकारिक यूथ वनडे का दर्जा दिया जाता है। उदाहरण के लिए, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच आधिकारिक यूथ वनडे होगा। यही वजह है कि UAE और मलेशिया जैसी टीमों के खिलाफ मैच रिकॉर्ड में शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट पर मंडराया 'मैच फिक्सिंग' का खतरा! भारत के 4 खिलाड़ी हुए सस्पेंड; जानें पूरा मामला

वैभव के यूथ वनडे और जूनियर रिकॉर्ड

वैभव के नाम पहले से ही यूथ वनडे में एक सेंचुरी है, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वॉर्सेस्टर में बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने 50-ओवर जूनियर भारतीय टीम के लिए तीन हाफ-सेंचुरी और यूथ टेस्ट क्रिकेट में दो सेंचुरी और एक हाफ-सेंचुरी भी बनाई है।

यह भी पढ़ें- 10 लाख की एक फोटो? मेसी के साथ तस्वीर ले पाएंगे फैंस, बस चुकानी होगी सपनों वाली कीमत

सीनियर क्रिकेट में भी चमकते सितारे

अंडर-19 के अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने सीनियर T20 क्रिकेट में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है। 14 साल की उम्र में उन्होंने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में सेंचुरी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में UAE के खिलाफ और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ भी शानदार शतक जमाया।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 13 December 2025, 10:40 AM IST