IND vs PAK: साल खत्म होने पर आया है और टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय फैंस के लिए साल के आखिरी समय इस मुकाबले ने काफी निराश किया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया है।

पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीता खिताब (Img: Internet)
Dubai: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए भारत के फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन उनका उत्साह निराशा में बदल गया है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन देखने मिला। इस मुकाबले में भारत को 191 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम ने रन चेज़ में शानदार शुरुआत की, लेकिन जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिए। कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को अली रज़ा ने आउट किया। आयुष ने 2 रन बनाए, जबकि वैभव ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। एरॉन जॉर्ज (16 रन) और विहान मल्होत्रा (7 रन) भी कोई खास योगदान नहीं दे पाए। जब विहान आउट हुए, तब भारत का स्कोर 59/4 था। वेदांत त्रिवेदी (9 रन) से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वह मोहम्मद सैयाम की शॉर्ट बॉल पर आउट हो गए।
Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मेंं भारत को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस मुकाबले में 191 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार से भारत का 9वीं बार खिताब जीतने का सपना अब केवल सपना ही रह गया। #INDvsPAK #Under19AsiaCup #TeamIndia #CricketNews pic.twitter.com/i9ywvzSJXj
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 21, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम पूरी तरह फ्लॉप नजर आई। टॉस जीतक पहले गेंदबाजी चुनना भारतीय टीम के लिए गलत फैसला साबित हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। खासकर समीर मिन्हास ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते हुए 172 रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 347 रन पहुंचाने में मदद की।
U-19 एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने पूरी तरह फ्लॉप रही। समीर मिन्हास की तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराकर दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।#U19AsiaCup #INDvsPAK #CricketNews #PakistanChampion #TeamIndiaU19 pic.twitter.com/1rvg5RF8g6
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 21, 2025
भारत को 191 रन से करारी शिकस्त देकर पाकिस्तान ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले, 2012 में उन्होंने भारत के खिलाफ फाइनल खेला था, लेकिन वह मैच टाई हो गया था, और दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया गया था। यह पहली बार है जब पाकिस्तान अकेला चैंपियन बना है।
फाइनल में भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
फाइनल में पाकिस्तान की प्लेइंग 11: समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, मोहम्मद शयान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम.