Site icon Hindi Dynamite News

अपनी ही मांद में मात खा गए कंगारू, चौथे T20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
अपनी ही मांद में मात खा गए कंगारू, चौथे T20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Queensland: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 रनों की शानदार जीत दर्ज की। गोल्ड कोस्ट में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में केवल 119 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली और एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत अच्छी

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट (25) और जोश इंग्लिश (12) के विकेट जल्दी गिरने से पारी में धक्का लग गया। कप्तान मिशेल मार्श भी 30 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद टीम के पांच बल्लेबाज भी दहाई का आंकड़ा तक नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम महज 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम गोल्ड कोस्ट में अपने घरेलू मैदान पर कमजोर प्रदर्शन करती दिखी।

टीम इंडिया ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस मैच के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत ने 2020 में कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 162 रन का लक्ष्य बचाया था। अब 2025 में गोल्ड कोस्ट में 168 रन का लक्ष्य बचाने में भारत सफल रहा। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने प्रदर्शन से एक नई मिसाल कायम की।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट से कुर्की तक, ED ने अटैच की करोड़ों की संपत्ति; अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में फंसे दिग्गज खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान पर शर्मनाक रिकॉर्ड

इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घरेलू मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया। गोल्ड कोस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 119 रन ही बना सकी। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिडनी में 111 रन, पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 127 रन और भारत के खिलाफ मेलबर्न में 131 रन के रिकॉर्ड दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्वींसलैंड में भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर, ऑस्ट्रेलिया को दी 48 रनों से करारी शिकस्त

टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया अव्वल

भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाए गए सबसे कम लक्ष्य में शीर्ष पर स्थान बना लिया है। इसके अलावा, भारत के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को विकेटों के लिए संघर्ष करना पड़ा। इस जीत ने न सिर्फ टीम इंडिया को सीरीज़ में बढ़त दिलाई, बल्कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ाया। गोल्ड कोस्ट में मिले इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत की टी20 क्षमता और गेंदबाजी संयम का परिचय दुनिया के सामने आया।

Exit mobile version