Site icon Hindi Dynamite News

World Championship: लक्ष्य सेन के सपनों को लगा बड़ा झटका, पहले ही मैच में हारकर हुए बाहर

भारत के लक्ष्य सेन का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वह पहले ही दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी शी युकी से 17-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए। रोमांचक शुरुआत के बावजूद लक्ष्य निर्णायक क्षणों में चूके।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
World Championship: लक्ष्य सेन के सपनों को लगा बड़ा झटका, पहले ही मैच में हारकर हुए बाहर

Paris: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में सफर बेहद निराशाजनक रहा। पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में उन्हें दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शी युकी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला सिर्फ 54 मिनट चला, जिसमें लक्ष्य 17-21, 19-21 से पराजित हो गए।

शी के खिलाफ लक्ष्य की एक और हार

शी युकी और लक्ष्य सेन के बीच यह अब तक का पाँचवां मुकाबला था, जिसमें शी ने चौथी बार जीत दर्ज की। लक्ष्य ने आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की और लंबी रैलियों में चीनी खिलाड़ी को उलझाया भी, लेकिन निर्णायक क्षणों में वह चूकते रहे। शी युकी का डिफेंस बेहद मजबूत रहा और उन्होंने कई मौकों पर शानदार फिनिशिंग के जरिए अंक बटोरे।

ओलंपिक की निराशा मिटाने आए थे लक्ष्य

लक्ष्य सेन पिछले साल पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे और यह विश्व चैंपियनशिप उनके लिए उस निराशा को पीछे छोड़ने का एक मौका थी। लेकिन इस बार भी उनकी शुरुआत निराशाजनक रही और शी युकी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2024 से अब तक शी युकी अपने सभी नौ फाइनल मुकाबले जीत चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

रोमांचक रही मैच की शुरुआत

मैच की शुरुआत बेहद रोमांचक रही। शुरुआती रैलियों में दोनों खिलाड़ी आक्रामक नजर आए। 47 शॉट की एक लंबी रैली में लक्ष्य ने ‘लाइन कॉल’ को गलत समझ लिया, जिससे वह एक अंक गंवा बैठे और शी ने 3-2 की बढ़त ले ली। इसके बाद शी ने दो तेज़ स्मैश लगाकर 10-6 की बढ़त हासिल की। हालांकि लक्ष्य ने चीनी खिलाड़ी की कुछ गलतियों का फायदा उठाकर स्कोर 11-11 तक ला दिया।

लक्ष्य सेन (Img: Internet)

दूसरे गेम में भी दिखी कड़ी टक्कर

दूसरे गेम की शुरुआत भी बेहद करीबी रही। एक समय स्कोर 5-5 पर बराबरी पर था, लेकिन शी युकी ने इसके बाद रफ्तार पकड़ी और 414 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक शानदार स्मैश लगाकर 14-9 की बढ़त बना ली। लक्ष्य ने नेट पर शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 16-17 तक ला दिया, लेकिन दो अनफोर्स्ड एरर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर

अंतिम क्षणों में जब स्कोर 18-19 था, तब लक्ष्य ने एक शॉट नेट पर मारा और दूसरा शॉट बाईलाइन के बाहर चला गया। इस गलती ने शी युकी को मैच और अगला दौर जीतने का मौका दे दिया। इस हार के साथ लक्ष्य सेन विश्व चैंपियनशिप 2025 से बाहर हो गए।

 

Exit mobile version