Site icon Hindi Dynamite News

BWF World Championships 2025: सात्विक-चिराग ने जीता कांस्य मेडल; पर इनाम में नहीं मिले पैसे- जानें वजह

भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा। भारत को बॉन्ज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
BWF World Championships 2025: सात्विक-चिराग ने जीता कांस्य मेडल; पर इनाम में नहीं मिले पैसे- जानें वजह

Paris: भारत की स्टार बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। चीनी जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी के खिलाफ लगभग एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 19-21, 21-18, 12-21 से शिकस्त मिली। इसके साथ ही भारत को लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 2022 में भी सात्विक और चिराग को कांस्य पदक ही मिला था।

अच्छी शुरुआत के बावजूद मिली हार

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 के मैच की शुरुआत में भारतीय जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए बढ़त बनाई। टॉस जीतने के बाद पहले सर्विस का विकल्प लेकर सात्विक ने बेहतरीन रिटर्न के जरिए पहला अंक अर्जित किया। चीनी जोड़ी की शुरुआती गलतियों का फायदा उठाकर सात्विक-चिराग ने स्कोर को 4-0 और फिर 9-3 तक पहुंचा दिया। पहले गेम के ब्रेक तक वे 11-5 से आगे थे। लेकिन चीनी खिलाड़ियों ने दमदार वापसी करते हुए स्कोर को 12-12 से बराबर कर लिया और अंततः पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया।

जोड़ी ने दिखाया मजबूत डिफेंस

दूसरे गेम में भी सात्विक-चिराग ने अच्छी शुरुआत की और 6-2 की बढ़त ले ली। हालांकि, चीनी जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर को 8-8 पर ला खड़ा किया। इस बार भारतीय जोड़ी ने बेहतर संयम दिखाया, डिफेंस मजबूत किया और महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बटोरते हुए 15-11 की बढ़त ली। चीनी जोड़ी ने एक बार फिर स्कोर को 17-17 से बराबर किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने निर्णायक पलों में सटीक शॉट्स लगाए और 21-18 से गेम जीत लिया।

चीनी जोड़ी का एकतरफा बढ़त

निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी की शुरुआत बेहद कमजोर रही और वे शुरुआती दौर में ही 0-6 से पिछड़ गए। चीनी जोड़ी ने लगातार 9 अंक बटोरे और मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया। सात्विक और चिराग ने कुछ अंक जरूर जोड़े, लेकिन बढ़त इतनी अधिक हो चुकी थी कि वापसी असंभव थी। अंततः चेन और लियू ने तीसरा गेम 21-12 से जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

पेरिस ओलंपिक की हार का लिया बदला

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग ने मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-12, 21-19 से हराया था। यह वही जोड़ी थी, जिससे भारतीय खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक 2024 में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से भारतीय जोड़ी ने ओलंपिक की हार का बदला लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इनाम में नहीं मिले पैसे

सात्विक-चिराग को कांस्य पदक जीतने पर इनाम के तौर पर कोई प्राइम मनी नहीं मिली, क्योंकि इस चैंपियनशिप में कोई इनामी राशि नहीं होती। बल्कि, विजेता खिलाड़ियों को पॉइंट्स दिए जाते हैं। इसके अलावा, बड़ी कंपनियां उन्हें स्पॉन्सरशिप देती हैं। इससे उनकी रैंकिंग में सुधार होता है। कांस्य पदक जीतने वाले सात्विक-चिराग को इन तीन चीजों का फायदा मिलेगा।

Exit mobile version