IPL 2026: धोनी के बाद अब सैमसन बनेंगे CSK के कप्तान? मिनी ऑक्शन से डील पर आया बड़ा अपडेट

आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन का नाम चर्चा में है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को लेकर अफवाहें थीं कि वह अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं, लेकिन CSK ने अब इस पर जो अपडेट दिया है, उसने फैंस को हैरान कर दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 October 2025, 2:21 PM IST
google-preferred

New Delhi: आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को लेकर हो रही है। इस बार ध्यान किसी विदेशी खिलाड़ी पर नहीं, बल्कि भारतीय स्टार पर केंद्रित है। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि संजू सैमसन फ्रैंचाइजी छोड़ सकते हैं और अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल हो सकते हैं।

CSK का अलगा कप्तान कौन?

सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि CSK धोनी के बाद कप्तानी की भूमिका के लिए एक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में है और संजू इस भूमिका के लिए परफेक्ट हैं। लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने किसी नए खिलाड़ी के ट्रेड या ट्रांसफर पर अभी तक कोई चर्चा नहीं की है। इसका मतलब है कि फिलहाल संजू का CSK में जाना टाल दिया गया है।

Who will replace MS Dhoni as the captain of CSK?

एमएस धोनी (Img: Internet)

राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा सफर

संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का रिश्ता लगभग 12 साल पुराना है। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद, RR ने उन्हें 2013 में साइन किया। तब से संजू टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी मुश्किल से मिली थी जगह, अब फिर होंगे बाहर… दोबारा शुरू हुआ श्रेयस अय्यर का बुरा दौर?

संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 149 पारियों में 4,200 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 26 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। 2021 में जब टीम ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाया, तब संजू को कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया।

फ्रैंचाइजी के साथ अनबन की अफवाहें

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 खत्म होते ही संजू ने RR प्रबंधन के सामने अपनी इच्छा जताई कि वे टीम छोड़ना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि अब उनके और टीम प्रबंधन के बीच पहले जैसा संबंध नहीं रहा। उन्होंने साफ कहा कि या तो उन्हें रिलीज़ कर दिया जाए या किसी दूसरी टीम में ट्रेड किया जाए।

यह भी पढ़ें- अब कैसी है श्रेयस अय्यर की हालत? ICU से बाहर आने के बाद फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

2027 तक अनुबंध

संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स के साथ अनुबंध 2027 तक है। इसलिए उनका रिलीज़ होना पूरी तरह टीम के मालिक मनोज बडाले के निर्णय पर निर्भर है। फ्रैंचाइज़ी चाहें तो उन्हें रिटेन कर सकती है, लेकिन टीम के अंदर के माहौल और संजू के करियर की आकांक्षाओं को देखते हुए यह फैसला आसान नहीं होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 October 2025, 2:21 PM IST