Site icon Hindi Dynamite News

कट गया संजू सैमसन का टीम इंडिया से पत्ता? कप्तान सूर्या के बयान से फैंस हुए हैरान

संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 में भी मौका नहीं मिला, जिससे मोहम्मद कैफ का दावा फैंस को सही साबित होताे नजर आने लगा है। इसी बीच टी20 के कप्तान कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान ने सभी फैंस को हैरान कर दिया है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
कट गया संजू सैमसन का टीम इंडिया से पत्ता? कप्तान सूर्या के बयान से फैंस हुए हैरान

Brisbane: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन एक बार फिर चयन विवाद के केंद्र में हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि सैमसन को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। कैफ का यह बयान उस समय आया जब सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भी मौका नहीं दिया गया।

इससे पहले, संजू को मेलबर्न में खेले गए तीसरे टी20 में तीसरे नंबर पर भेजा गया था, लेकिन वह केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद से ही उनके टीम में स्थान को लेकर चर्चा तेज़ हो गई।

ओपनिंग में शानदार रहे सैमसन

संजू सैमसन ने पिछले कुछ महीनों में बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओपनिंग करते हुए तीन शतक भी लगाए हैं। आंकड़ों की बात करें तो, पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ से लेकर अब तक उन्होंने 12 पारियों में 417 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं।

संजू सैमसन (Img: Internet)

हालांकि, शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद सैमसन का बल्लेबाजी क्रम बार-बार बदला गया। कभी उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया तो कभी पांचवें पर। इस बदलाव का असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखा और वे अपनी पुरानी लय बरकरार नहीं रख सके।

एशिया कप में दिखी झलक

एशिया कप में सैमसन को ओमान के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन इसके बाद उनका बल्लेबाज़ी क्रम लगातार बदलता गया। उन्हें कभी मिडिल ऑर्डर में भेजा गया, तो कभी निचले क्रम में। इस अस्थिरता ने उनके आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें- BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी को अक्ल लाई ठिकाने! जानें एशिया कप ट्रॉफी पर क्या हुई बात

संजू सैमसन लंबे समय से टेस्ट और वनडे टीम से बाहर हैं। ऐसे में अगर टी20 टीम से भी उन्हें हटा दिया जाता है, तो यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान

ब्रिस्बेन में खेले गए पांचवें टी20 के दौरान टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, “सभी बल्लेबाजों को समझना होगा कि यह 200 रन की पिच नहीं है। यह जरूरी है कि टीम एक अच्छे संयोजन के साथ उतरे। टी20 प्रारूप में सलामी बल्लेबाजों के अलावा हर खिलाड़ी को अपने बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन दिखाना होगा।”

उनके इस बयान से यह संकेत मिला कि टीम मैनेजमेंट प्रयोगों के दौर में है और स्थिर बल्लेबाजी क्रम फिलहाल तय नहीं है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: वनडे का बदला टी20 से! भारत ने कंगारुओं को उनके ही घर में रौंदा, जीती सीरीज

खत्म हो जाएगा सैमसन का करियर

भले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज़ जीत ली हो, लेकिन संजू सैमसन के भविष्य पर सवाल बने हुए हैं। मोहम्मद कैफ का दावा इस दिशा में एक गंभीर संकेत है कि चयनकर्ता अब नए खिलाड़ियों को अधिक मौके देने के पक्ष में हैं। अगर आने वाली सीरीज़ में भी सैमसन को नज़रअंदाज़ किया गया, तो यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।

Exit mobile version